एस.पी. की पाठशाला ‘‘अभियान ज्योति ’’ के तहत पुलिस लाईन में संचालित निःशुल्क कोचिंग से वर्ष 2023 में प्रतियोगी परीक्षा एस.एस.सी. जी.डी. से लेकर रेल्वे गु्रप डी, मध्य प्रदेश पुलिस, में चयनित हुये 18 अभ्यार्थियों कों पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा बधाई देते हुये प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो प्रदान कर किया गया सम्मानित
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास तथा कैरियर काउंसलिंग हेतु मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस ईकाईयों में सैमिनार आयोजित कर सही दिशा प्रदान करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर.सिंह परिहार (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस परिवार के एैसे बच्चें जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे को पुलिस लाईन जबलपुर में ‘‘ अभियान ज्योति’’ के तहत बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुये एक्सपर्ट काउंसलर द्वारा काउसलिंग करते हुये सही दिशा प्रदान करते हुये विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु नि‘शुल्क कोचिंग दी जा रही है।
वर्ष 2023 में एस.पी. की पाठशाला ‘‘अभियान ज्योति ’’ के तहत संचालित निःशुल्क कोंचिग के 18 अम्यार्थी जिनका सलेक्शन एस.एस.सी. जी.डी. से लेकर रेल्वे गु्रप डी, मध्य प्रदेश पुलिस, में चयनित हुये दिव्या साहू, रेनु परस्ते, शालिनी गोल्हानी, पवन गोल्हानी, रविकांत तिवारी, अशोक यादव, पुष्पेन्द्र साहू, वर्षा मरावी, भूपति, तरूण बोरिया, राहूल विश्वकर्मा, शुभम द्विवेदी, संदीप साहू, अनुराग राजपूत, निकेश पटेल, मयंक राजपूत, शिरीष, अरूण बोरिया को आज दिनॉक 9-7-23 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) की उपस्थिाति में बधाई देते हुये प्रशस्ति पत्र एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
एस.पी. की पाठशाला ‘‘अभियान ज्योति ’’ के तहत संचालित निःशुल्क कोंचिग में सूबेदार योगेश चौकसे द्वारा -रीजनिंग, कु. सुशमिता दुबे द्वारा इंग्लिश, श्री आशीष तिवारी द्वारा एडवांस मैथ्स, श्री भूपेन्द्र पटेल द्वारा हिन्दी, श्री अरूण बोरिया द्वारा मैथ्स, श्री सतीष डेहरिया द्वारा इतिहास, भूगोल, श्री जय प्रकाश तिवारी द्वारा संविधान, श्री शशांक तिवारी द्वारा इक्नॉमिक्स, श्री रवि सनोडिया द्वारा विज्ञान तथा श्री प्रदीप (आर्मी से सेवा निवृत्त) द्वारा फिजिल ट्र्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी प्रशिक्षकों को भी मोैमेंटो देकर सम्मानित किया गया।