मन्दसौर। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश के पश्चात जिला आपूर्ति विभाग ने मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जिले से अवैध तरीके से जा रहे हैं। 50 नग गैस सिलेंडर जप्त किए। सीतामऊ बाईपास रोड पर एक टाटा योद्धा लोडिंग गाड़ी को पकड़ा जिसमें 50 नग व्यवसायिक एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर थे। जो कि भदाना की पुरोहित एचपी गैस एजेंसी के होकर बिना कागजात के मंदसौर में अवैध डिलीवरी कर रहे थे। विभाग द्वारा वाहन और सिलेंडर को जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की गई।