मंदसौर। शासकीय आई टी आई सीतामऊ मे एनर्जी स्वराज मिशन के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंत्री द्वारा आई टी आई के छात्रों को सौर ऊर्जा के प्रयोग व भविष्य मे रोजगार की सम्भावनाओ के बारे मे जानकारी दी। डॉक्टर सोलंकी ने सौर ऊर्जा के फायदे एवं जीवाश्म ईंधन से होने वाले पर्यावरण पर दुष्प्रभाव बताये। उनके द्वारा युवाओ को ऊर्जा की बचत एवं भविष्य मे सौर ऊर्जा से उत्पन्न होने वाले रोजगार के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने सौर ऊर्जा के प्रयोग को एक आंदोलन के रूप मे चलाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया और छात्रों से रूबरू हुए। कार्यक्रम के दौरान नवीन व नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, आई आई टी मुंबई के प्रोफेसर चेतन सिँह सोलंकी, आयवन पीटर, ऐस एल बजाज जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी मौजूद थे।