गाडरवारा। शनिवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य मे गाडरवारा नगर के पं मुकेश बसेडिया ने अपने साथी भाइयो के साथ विवेकानन्द वार्ड शमशान घाट में स्वच्छता अभियान के तहत मुक्तिधाम में साफ सफाई कर दिवगंत आत्माओ की शांति हेतु पं दिव्य तर्पण किया । उपरोक्त सफाई सेवाकार्य में पंकज पटेल,अखलेश सेन, ब्रजेश कहार, करन खटीक ,अभिषेक जोशी ,मोनू वैष्णव, अर्पित तोमर का सराहनीय योगदान रहा।

previous post