जनहित के व भ्रष्टाचार के मुद्दो को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओ वरिष्ठ पत्रकारों ने नरसिहपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम तीन विषयों को लेकर ज्ञापन सौपा है।
जिसमें नरसिहपुर जिलें मे मेडीकल कालेज खोला जाये, गौशाला में बेमौत मर रही गौमाताओ के जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाये
नरसिहपुर जिला अस्पताल में लापरवाह डाक्टरों पर कानूनी कार्रवाई की जाये
मांग की गई है कि जल्द संबंधित विषयों पर शासन प्रशासन उचित कार्रवाई करे अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा
वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता अभयवाणी संपादक अभय बानगात्री, सुनील पटेल, पंकज सोनी, सुनील पटेल, अतुल नेमा आदि ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव से जिले की दयनीय गौशाला के संबंध मे सभी ने चर्चा की जिस पर तत्काल जिला पंचायत सीईओ ने जांच के आदेश दे दिये हैं, एवं नरसिहपुर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने भी तहसीलदार करेली की गौशाला की जांच हेतू आदेशित कर दिया है।