19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीसी के माध्यम से किया जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से संवाद- लिए सुझाव

नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की नियमित समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से रविवार को की। उन्होंने प्रदेश के 52 जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा की और सुझाव लिये। उन्होंने कहा कि प्राप्त हुये सुझावों के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।

   इस मौके पर नरसिंहपुर के एनआईसी कक्ष में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन, श्री राजीव सिंह ठाकुर व जिला आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य मौजूद थे।   मुख्यमंत्री श्री चौहान की वीसी के दौरान राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने सुझाव दिये कि जिले में निर्धारित समय तक बाजार पूरे खुले रखे जावें। शादियों के लिए वर एवं वधु पक्ष के 20- 20 सदस्यों को अनुमति दी जाये। राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग की जाये। टेस्टिंग से कोई छूटे नहीं, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था बनाई जावे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में संविदा कर्मियों को प्राथमिकता दी जावे। जिले में आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जावे। श्री सोनी ने प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व की सराहना की।

Aditi News

Related posts