मुरैना। कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी मुरैना के आदेशानुसार शनिवार को जिले की देशी, विदेशी दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई। दबिश के दौरान जौरा, सबलगढ़ में एक-एक प्रकरण, मुरैना में तीन प्रकरण एवं अम्बाह में दो प्रकरणों के तहत 97 देशी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत 07 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। सबलगढ़ में मौके पर अनूप डागोर को गिरफ्तार किया गया। जप्त शुदा शराब की अनुमानित कीमत दो हजार 375 रूपये है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय सेन, उपनिरीक्षक श्री राकेश मंडलोई, उपनिरीक्षक श्री सुनील सेमर, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री राकेश कुशवाह, नरेंद्र शर्मा, दिलीप भदौरिया, वीरेंद्र शर्मा, आबकारी आरक्षक श्री सौरभ मौर्य, महेश शर्मा, राजकुमार चौरसिया, अशोक शर्मा, धर्मेंद्र कौशल का सराहनीय योगदान रहा है।