यातायात पुलिस दुर्ग एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए की गई बैठक।
अलग-अलग मार्केट क्षेत्र के लिए किया गया पार्किंग स्थल का चयन।अपील :- यातायात पुलिस दुर्ग शहर के सभी खरीदारी करने आने वाले आम नागरिकों से अपील करती है की वह अपने वाहन यातायात पुलिस वह व्यापारी संघ द्वारा निर्धारित की गई पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन पार्क करें किसी भी मार्ग में वाहन खड़ी ना करें और जहां पार्किंग स्थल उपलब्ध ना हो ऐसे स्थानों पर सफेद या पीले कलर की खींची गई सीधी लाईन के अंदर वाहन खड़ा करें और जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने में अपनी उत्तरदायित्व निभाए।🚦