राजगढ़। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संभागायुक्त व कलेक्टर्स तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की। इसके उपरांत सुशासन के संबंध में निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री द्वारा उपार्जन, गोड खनिज, अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही, माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, वनाधिकार पट्टा, कोविड टीकाकरण तथा जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की।
राजगढ़ वीडियों कान्फ्रेंसिंग हाल में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।