25.1 C
Bhopal
October 4, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

राजगढ़,रामपाल का अपने घर का सपना पूरा हुआ “खुशियों की दास्तां”

राजगढ़। आधी उमर किराए के मकान में गुजार चुके रामपाल का अपने घर का सपना प्रधानमंत्री आवास मिलने के बाद पूरा हुआ। सांसद द्वारा संकट मोचन पहाड़ी राजगढ़ पर बने प्रधानमंत्री आवास की चाबी जब रामपाल को सौपी तो परिवार सहित उनकी खुशी देखने लायक थी।
    रामपाल पंवार ड्रायवरी का काम करते है। उनके परिवार में पत्नी माया पंवार, बेटी शालू, लड़का राहुल है। वह राजगढ़ के पुराने मिर्ची बाजार में रह रहे थे। जब उन्हे पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान पर पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे है तो उन्होने भी नगर पालिका राजगढ़ में आवेदन दिया। थोडे इंतजार के बाद जब आवास बनकर तैयार हुए तो समारोह पूर्वक सभी हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया गया।
    अपने घर की चाबी पाकर रामपाल बेहद प्रसन्न दिखे उनका कहना था कि यदि मध्यप्रदेश सरकार हमारी सुध नही लेती तो हम अपने घर का सपना देखते ही रहते।

Related posts