सांसद उदयप्रताप सिंह द्वारा उपरोक्त डॉकरेक्ट उपाधि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
राजमार्ग (लोलरी)समाजसेवा में सदा अग्रणी भूमिका निभाने वाले , विगत 21 वर्षो से दुर्गंम पहाड़ो पे गरीबो की सेवा करने वाले, गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया को मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी , भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ,आई एस ओ से प्रमाणित मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा सतत समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉक्टरेट मानद उपाधि प्रदान कर बेस्ट अचीवमेंट ऑफ सोशल वर्कर का खिताब प्रदान किया ।उपरोक्त सम्मान मुकेश बसेड़िया को नरसिंहपुर होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद उदयप्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र के साथ साथ यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदत्त प्रमाणपत्र व ट्राफी भेंट कर शुभकामनाएं प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया विगत दो दशको से सतत दुर्गम बनांचल क्षेत्रो के आदिवासियो ग्रामो में निराश्रित वृद्धजनो , को स्वयं के खर्चे पे राशन, कंबल , मच्छरदानी, वस्त्र , दवाइयां आदि प्रदान कर पुत्रवत सेवा कर मृत्यु उपरांत उनका दाह संस्कार भी करते है, अनाथ बेटियो की शिक्षा व विवाह करना, कोरोना काल मे लॉकडाउन में अति दुर्गम पहाड़ो पे बसे 29 ग्रामो में घोड़ो से , मोटर साईकिल आदि से सतत राशन पहुँचाया, और वैक्सिनेशन महा अभियान में अपने इंस्टीट्यूट की बेटियो के साथ विभिन्न केंद्रों ,गांवों में निशुल्क , निस्वार्थ सेवा प्रदान की।मुकेश बसेड़िया बेटी शिक्षा के लिए पठन लेखन सामग्री वितरित कर सतत प्रोत्साहित करते है।दुर्गंम जंगलो में राशन पहुंचाना हो , या बनांचल ग्रामो में आगजनी की घटना हो, या बाढ़ पीड़ितों की सेवा, सामाजिक समरसता के लिए विभिन्न वर्गों की सेवा व आयोजन, स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन व सहभागिता, पेयजल व्यवस्था, आदि मे सदा अग्रणी रहते है। इस अवसर पे माननीय सांसद ने कहा कि मुकेश बसेड़िया की सेवा सराहनीय व अनुकरणीय है।उपरोक्त सेवा कार्य हेतु उन्हें विभिन्न संगठनो , द्वारा समय समय पर सम्मानित किया जाता रहा है।उपरोक्त अवसर गौरीशंकर खेमरिया, भैयाजी रावत, राजेंद्र राजोरिया, प्रफुल्ल दीक्षित , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ,सांसद प्रतिनिधि केशव रघुबंशी , राम स्वरूप शर्मा , खेमचन्द रावत, प्रिंस बसेड़िया , की गरिमामयी उपस्तिथी रही।
