26.4 C
Bhopal
September 29, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

राजस्व निरीक्षक का विदाई समारोह

  • राजस्व निरीक्षक हुए रिटायर्ड, हुआ विदाई समारोह का आयोजन
  • KamarRana 

देवरी—रायसेन जिले के तहसील देवरी में पदस्थ राजस्व निरीक्षक अवधेश पटेल का विदाई समारोह तहसील के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समस्त पटवारी गण मौजूद रहे।
                 विदाई समारोह के मुख्य अतिथि तहसील प्रभारी दिनेश कुमार बरगले ने राजस्व निरीक्षक अवधेश पटेल की कार्यशैली की सराहना की, उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा की अनिवार्यता है। उन्होंने राजस्व निरीक्षक अवधेश पटेल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।
ज्ञात हो कि राजस्व निरीक्षक अवधेश पटेल ने 39 वर्ष अपनी सेवा दी है, श्री पटेल 23 साल जबलपुर में पटवारी के पद पर रहे और 11 वर्ष राजस्व निरीक्षक बनकर नरसिंहपुर में, और 1 साल होशंगाबाद , तथा 4 साल रायसेन जिले में रहे हैं। वह मूलता जबलपुर के रहने वाले हैं इस विदाई समारोह में, पटवारी पुष्पेंद्र शर्मा, पटवारी मनोज श्रीवास्तव, पटवारी विनोद विश्वकर्मा,पटवारी अंकित गुप्ता, पटवारी वर्षा साहू, सुषमा सुमेर सिंह, चेतन अहिरवार, सुमित रघुवंशी  विमलेश कुमार
सौरभ रघुवंशी, पटवारी डाउरे , सोनू, अनिल ,सूरज
उपस्थित रहे

Related posts