रायसेन। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा सिलवानी कृषि उपज मण्डी का निरीक्षण कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन कार्य के लिए की गई व्यवस्थाओंका जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जन कार्य में संलग्न अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा तेवड़ा मिले चने का उपार्जन नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसलिए किसानों को उपार्जन के लिए तेवड़ा रहित चना लाने के लिए कहें, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। कलेक्टर श्री भार्गव ने उपार्जन केंद्र पर तौल कांटे, पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता, किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मौसम में आए परिवर्तन के कारण राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन कार्य 22 मार्च से किए जाने का निर्णय लिया है। निरीक्षण के दौरान सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।