रायसेन। महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल शुक्रवार को एक दिवसीय जिले के प्रवास पर रहे। राज्यपाल पटेल द्वारा भोजपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल श्री पटेल जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीम बैठिका पहुँचे।
राज्यपाल पटेल द्वारा भीमबेटका का भ्रमण करते हुए शेल्टर की जानकारी ली गई एवं उसकी तारीफ की गई! इस अवसर पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा,
सुपरिटेंडेंट भारतीय पुरातत्व मंडल भोपाल के डॉ. पीयूष भट्ट, सुपरिटेंडेंट आर्कोलॉजी डॉ एसएस गुप्ता तथा कंजर्वेशन असिस्टेंट श्री विजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।