सागर/ केसली ब्लाक के सब सेंटर पठाकला में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया
शिवानी राहुल चौरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने सेंटर में कैंसर के बारे में कार्यशाला आयोजित की , एवं सभी आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं महिलाओं को कैंसर के बारे में बताया एवं कार्यशाला आयोजित की । सभी सदस्यों को मास्क वितरित किए क्योंकि कैंसर से ही राहुल चौरसिया के पिताजी का देहावसान हुआ था और उनकी स्मृति में भी सभी को जागरूक कराया की सभी जागरुक हो
और बताया कि अभी जैसे कैंसर के लिए कीमोथेरेपी उपाय है वैसे ही आज को रोना काल में मास्क सैनिटाइजर ही उपाय है , और के और सैनिटाइजर ही थेरेपी और मास्क वैक्सीन है । जब तक वैक्सीन नहीं बनती तब तक सभी लोग मास्क लगाएं और सावधानी बरतें ।
next post