राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 6 नवंबर को
गाडरवारा। शासकीय/ शासकीय अनुदान प्राप्त /स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में सत्र 2022-23 में कक्षा 8वीं में नियमित अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर दिन रविवार को सुबह 10:45 बजे से क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक के लिए बीटीआई स्कूल में 395 एवं कन्या उ मा विद्यालय गाडरवारा में 163 तथा चीचली ब्लॉक के लिए बनाए गए उत्कृष्ट विद्यालय चीचली केंद्र पर 297, शासकीय आदर्श स्कूल गाडरवारा के केंद्र पर 242 एवं शासकीय कन्या नवीन विद्यालय के केंद्र पर 244 छात्र छात्राएँ परीक्षा देंगे। विदित हो कि उक्त परीक्षा में चयन उपरांत पात्र विद्यार्थियों को 12 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। परीक्षा हेतु नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन पहले ही भरवाए जा चुके है ।