शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय रायपुर कर्चुलियान में दिव्यांगजनों हेतु आयोजित शिविर में उपकरण/सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने इस कार्य को अत्यन्त सराहनीय और पीड़ित मानवता की सेवा बताया। उन्होंने अपेक्षा की है कि हमारे क्षेत्र के जो दिव्यांगजन हैं वह इन सामग्रियों को प्राप्त कर अपने जीवन को खुशहाल रख सकेंगे । विधायक प्रतिनिधि श्री रामनारायण सिंह बरहदी ने इस कार्य को पुण्य एवं सराहनीय बताते हुए अपेक्षा की है कि जो लोग लाभांवित हुए हैं वह इसका लाभ लें। पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री लाल बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह पीडित मानवता की सच्ची सेवा है और उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार किसी भी दिव्यांग को सामग्री से वंचित नहीं होने देगी।
इस अवसर पर डॉ. वी.के. श्रीवास्तव, सचिव रेडक्रॉस ने बताया कि शिविर में मोटराइज्ड ट्राईसाइकल 17 , ट्राइसाइकल 100, व्हील चेयर 76, वाकिंग स्टिक 100, वैशाखी 60 जोड़ी, श्रवण यन्त्र 114, कृत्रिम हॉथ-पाँव 58. स्मार्ट केन 39, स्मार्ट फोन 16, डे.जी.व्हील 01, ब्रोल स्लेट 1, सी.पी.चेयर 05, एम.एस.आई.डी. किट 25, सेल फोन 16, डी.जी.प्लेयर 01, ए.डी. एल. किट 03 एवं अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री अरूण मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम ए.के. सिंह, सीईओ जनपद प्रदीप दुबे, सुधाकर सिंह तहसीलदार, डी.पी.सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष, अरूण सिंह, राजेन्द्र सिंह प्राचार्य, डॉ. हर्ष सिंह परिहार, डॉ. सुशील त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कन्याओं एवं सरस्वती माँ के पूजन के पश्चात दिव्यांग सामग्री का वितरण किया गया । एलिम्कों के टीम लीडर श्री नेताजी हरिचन्दन, डॉ . शिवांगी, श्री संदीप सिंह एवं टीम, डी.डी.आर.सी. के मुकुल किशोर, डॉ . सुरेन्द्र सिंह बघेल, गौरव सिंह, संजय शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, विनोद कुमार साहू, श्रीमती अर्चना शुक्ला, अरूण सिंह, उपेन्द्र सिंह, रेडक्रॉस रायपुर कुर्चलियान के सचिव त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष तारा प्रसाद पाण्डेय, डॉ . गीतम मिश्रा, श्रीमती वंदना पाण्डेय, श्लेषा शुक्ला, विद्यालय के शिक्षकगण छात्र-छात्रायें, जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी, दिव्यांगजन व उनके परिजन उपस्थित रहे।