20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

रीवा, 21 स्कूल बसो पर चालानी कार्यवाही एवं 45 बसो में लगायी गयी व्हीएलटीडी डिवाइस

21 स्कूल बसो पर चालानी कार्यवाही एवं 45 बसो में लगायी गयी व्हीएलटीडी डिवाइस

रीवा। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को के द्वारा ,रीवा आरटीओ ,श्री मनीष त्रिपाठी जी के साथ मिलकर ,मांह सितंबर में 21 स्कूल बसों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई ,जिसमें ज्ञानस्थली स्कूल कटरा ,आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल बघेडी , सैंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल ,चाकघाट आदि स्कूलों पर जाकर कार्यवाही की गई और उनको समझाइश दी गई कि अपनी स्कूल बसों को स्पीड गवर्नर फर्स्ट एड बॉक्स अग्निशमन यंत्र एमरजैंसी द्वार इत्यादि हमेशा सही रखें तथा ट्रांसपोर्ट मैनेजर इस बात को सुनिश्चित करें कि स्कूल बस माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हो तथा स्कूल बस का कैमरा एवं जीपीएस हमेशा चालू रहे। सभी बसें दुरुस्त कराने साथ ही सभी स्कूल बसों में भी व्हीएलटीडी डिवाइस पैनिक बटन के साथ लगवा ले। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा सितंबर माह में 67 वाहनों से बकाया मोटरयान कर की वसूली करते हुए 2924188 रुपए का बकाया कर वाहन स्वामियों से जमा करवाया। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा 9 यात्री बस 6 ट्रक एवं तीन स्कूल बस बिना परमिट जप्त की गईं। परिवहन विभाग के द्वारा स्कूलों में जाकर स्कूल वाहनों की चेकिंग कर उनको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिया जा रहा है एवं छुट्टी के दिन चेकिंग अभियान, स्कूलों में जाकर चलाया जाता हैl जिससे स्कूल में आने जाने वाले बच्चों पर, प्रभाव ना पड़े एवं वह समय से अपने स्कूल पहुंच जाएं l अभी तक लगभग 45 वाहनों पर व्हीएलटीडी डिवाइस, पैनिक बटन के साथ, रीवा जिले में लगाई जा चुकी है। जिनमे 13 स्कूल बसें शामिल है। व्हीएलटीडी डिवाइस लगाने का कार्य यात्री वाहनों में जोर-जोर से किया जा रहा है । जिन वाहनों में कमी पाई जाती है उन पर मोटर यान अधिनियम 1988 के प्रावधान के अनुसार कार्यवाही की जा रही है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Aditi News

Related posts