24.1 C
Bhopal
October 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

रैली के माध्यम से किया गया किसानों को जल प्रदूषण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक

मुरैना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुरैना जिले में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की छात्रा शायरा खान द्वारा ग्राम जोरी में संगोष्ठी कर जागरूकता रैली का आयोजन  किया गया। जिसमें बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के मेंटर श्री संदीप सेंगर विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित गांव के महिला, पुरुष, बालक एवं बालिकाओं को बीएसडब्ल्यू तृतीय वर्ष की छात्रा सायरा खान द्वारा बताया गया के सभी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं साफ सुधरा रखे, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव किया जा सकता हैं। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को  जल प्रदूषण के बारे में बताते हुए जल प्रदूषण अधिनियम 1924 पर भी चर्चा की गई साथ ही उन्हें बताया गया कि हम सभी को अपनी शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ अपने आसपास गंदे पानी का भराव भी नहीं होने देना है क्योंकि जमा गंदे पानी से बहुत सारी बीमारियां होने का खतरा रहता है क्योंकि गंदे पानी में कई प्रकार के मच्छर जीवाणु पैदा हो जाते हैं जो मच्छर मक्खी के माध्यम से हमारे खान-पान के साथ पेट में पहुंच कर हमें बीमार करते हैं। इस अवसर पर मेंटल संदीप सेंगर एवं शायरा खान  द्वारा गांव के जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति संदेश देते हुए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली के द्वारा गांव में भ्रमण कर लोगों को जल प्रदूषण एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई वह अपने सारीरिक  स्वच्छता के साथ-साथ घर परिवार एवं आस-पड़ोस को भी स्वच्छ रखेंगे।

Related posts