नरसिंहपुर । रोको टोको अभियान के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम प्रभावी तरीके से करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना की प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजर का उपयोग करना अत्यावश्यक है। इस तरह की सावधानी बरतने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
निर्देशों के परिपालन में एसडीएम राजेन्द्र पटैल एवं तहसीलदार राजेश मरावी के मार्गदर्शन में गाडरवारा अनुविभाग में रोको- टोको अभियान चलाया गया। गाडरवारा अनुविभाग अंतर्गत गाडरवारा में 204 व्यक्तियों पर 20350 रूपये, सालीचौका में 54 व्यक्तियों पर 4750 रूपये, सांईंखेड़ा में 35 व्यक्तियों पर 4500 रूपये एवं चीचली में 30 व्यक्तियों पर 1500 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस तरह कुल 323 व्यक्तियों पर 31 हजार 110 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीमों द्वारा 800 लोगों को नि:शुल्क मास्क का वितरण भी किया गया।