23.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
देश

लद्दाख में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण में हुए शामिल

नरसिंहपुर। राज्यसभा सांसद एवं भारत सरकार की रक्षा विभाग की संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य कैलाश सोनी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को लद्दाख में चीन सीमा के नजदीक पैंगोंग लेक के समीप लूकुम में हुए ध्वजारोहण में शामिल हुये। यहां मेजर देवराज गिल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री सोनी ने 1962 के युद्ध में परमवीर चक्र प्राप्त 85 वर्षीय मेजर धनवीर सिंह थापा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। राज्यसभा सांसद ने यहां देश की सुरक्षा में तैनात डोगरा रेजिमेंट के जवानों से परिचय प्राप्त किया।
         राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने देश एवं प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर शुभकामनाएँ और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में तैनात व स्वतंत्रता संग्राम में त्याग, बलिदान और अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सेनानियों के हम सदैव ऋणी रहेंगे।

Aditi News

Related posts