गाडरवारा। गत दिवस लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षको के नियुक्ति आदेश जारी किये गए। जारी आदेशों में ग्राम इमलिया(स्टेशन) निवासी श्रीमती वर्षा पटैल का चयन उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर संस्कृत विषय के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी कला में हुआ है।श्रीमती पटैल ग्राम आमगांव छोटा में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक विजेंद्र पटैल की पत्नी एवं ग्राम गरधा निवासी सेवानिवृत्त समिति प्रबंधक विजय कुमार कौरव की पुत्री हैं। उल्लेखनीय है की गृहिणी रहते हुए शानदार मेहनत के चलते उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिये चयनित होना क्षेत्र के गौरव की बात है। उनके चयनित होने पर शुभचिंतकों ने बधाईयां दी है।
previous post
next post