विदिशा। अपर कलेक्टर वृदांवन सिंह ने आज अपने चैम्बर में कृषि आदान कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सौराई रेक पाइंट पर खाद का लोड़िंग आनलोडिंग कार्यो में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो इसके लिए खाली वाहनो के लिए नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर के पीछे वाली सडक से ओलम्पस स्कूल होते हुए सौराई पहुंचेगे वही खाद से लोडिंग ट्रक सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे गंतव्य स्थल की ओर पहुंचेगे।
अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने जिले में उपलब्ध खाद के भण्डारण की समीक्ष की वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नकली खाद का विक्रय जिले में ना हो के लिए सघन जांच पड़ताल की कार्यवाही अनवरत रूप से चलती रहें। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।