25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
रोजगारसामाजिक

विदिशा,टिफिन व्यवसाय के संचालन में मददगार (सफलता की कहानी)

विदिशा। पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्म निर्भर योजना के तहत आज दस हजार रूपए का ऋण वितरण स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली श्रीमती समज कौर के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि उनके टिफिन व्यवसाय में यह राशि मददगार साबित होगी। जिससे परिवार के भरणपोषण और बच्चे की शिक्षा में सहयोग मिलेगा।
    वार्ड 18 सावरकर पथ गली नम्बर एक के निवासी श्री बलवीर सिंह की पत्नी श्रीमती समज कौर अपने हाथो से टिफिन तैयार कर कॉलेज के छात्रों को पहुंचा रही है। उनका कहना है कि बच्चो को घर जैसा भोजन मिलने से वे प्रसन्न रहते है अब समय पर उनके द्वारा  समय पर राशि नही देने पर भी मैं उन्हें अब शासन से मिली मदद की राशि से लगातार टिफिन सप्लाई कर पाऊंगी।

Aditi News

Related posts