विदिशा। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में तथा जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में खण्ड स्तरीय रोजगार मेलो का आयोजन जिले में जारी है।
30 सितम्बर गुरूवार को ग्यारसपुर के जनपद पंचायत प्रागंण में सम्पन्न हुए रोजगार मेले में 178 युवक युवतियों के द्वारा पंजीयन कराया गया था जिसमें से निजी कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदो पर 131 का चयन किया गया है। आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में दस कंपनियों के द्वारा सहभागिता निभाई गई थी। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को शासन की स्वरोजगमुंखी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई है।