संजय सागर बांध की नहरों का आज नटेरन शमशाबाद एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया है।
एसडीएम प्रजापति ने बताया कि ग्राम मक्षेरा से रिनिया तक की नहर का निरीक्षण किया गया है। वहीं d1 नहर की रफ्तार को कम कर d2की ओर पानी की पूर्ति बढ़ाई गई है।
श्री प्रजापति ने बताया कि किसानों को सिंचाई हेतु नहरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई गई है।
इस कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित अन्य को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नहर क्षेत्रों का समय अंतराल में स्वयं एवं अधीनस्थ अमले को भ्रमण कराने के निर्देश देते रहें ताकि किसी प्रकार की समस्या नजर आती है तो उसका समाधान शीघ्र किया जा सके।
निरीक्षण भ्रमण के दौरान संजय सागर बांध के कार्यपालन यंत्री श्री मुकेश रैकवार तथा एसडीओ एवं अन्य स्टाफ भी साथ मौजूद रहा ।