ADITI NEWS
धर्म

करेली,विशाल मनोकामेश्वर कावड़ यात्रा

रिपोर्टर भागीरथ तिवारी करेली

विशाल मनोकामेश्वर कावड़ यात्रा

करेली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मनोकामेश्वर कावड़ यात्रा बड़े धूमधाम से  21 अगस्त सोमवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी यात्रा सतधारा बरमान घाट से प्रारंभ होकर मनोकामेश्वर महादेव मंदिर आएगी यहां पर भगवान भोलेनाथ मनोकामेश्वर महादेवको पवित्र कावड़ का नर्मदा जल अर्पित किया जाएगा आप सभी इस महान उत्सव में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाएं और जीवन को धन्य बनाएं ।सुबह 6.30 से 8 बजे से यात्रा कमानिया गेट के सामने  मंदिर से बसों के द्वारा सतधारा घाट जायेगी ।सभी कावड़िए एक साथ संकल्प लेकर यात्रा आरंभ करेंगे।यात्रा करेली आकर श्री मनोकामेश्वर महादेव को जल अर्पित करेंगे ।11 से 3 बजे तक भंडारा प्रसादी गांधी भवन करेली में होंगा lश्री रूद्र सेना समिति करेली ने सभी भक्त जनों की उपस्थिति की अपील की है l

 

Aditi News

Related posts