आज दिनांक 8 मार्च अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति शिव नगर भोपाल समिति के कार्यालय में महिलाओं का सम्मान माला पहनाकर युवाओं ने किया एवं समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर एवं समिति सचिव श्रीमती अनीता अहिरवार जी ने महिलाओं को सशक्त एवं महिलाओं के अधिकारों की जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर, सचिव अनीता अहिरवार और समिति के सदस्य युवा ग्रुप के मेंबर दीपक लहरे, दीपक टंडन ,दीपक चंदेल, सनी लहरें एवं आदित्य खांडेकर ने सहयोग किया ।
previous post