गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय तहसील सभागार में एसडीएम सृष्टि देशमुख ने साईंखेड़ा व चीचली ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक ली। बेठक में उन्होने शालाओं में कोविड टीकाकरण से शेष रहे 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं एवं शाला त्यागी किशोर बालक बालिकाओं के टीकाकरण को रुपरेखा बनाकर जल्द से जल्द कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा की कोविड की वजह से स्कूल बंद होने की स्तिथि में घर घर जाकर ग्राम पंचायतों के समन्वय से किशोर बालक बालिकाओं को वेक्सीन लगवाई जाए। हम सभी का ये प्रयास रहे कि कोई भी किशोर बालक बालिका वेक्सीन लगने से वंचित न रहे । उन्होने अधिक से अधिक फ्रंट लाइन वर्करों को भी प्रीकाशन डोज लगाने की बात कही। बैठक में जनपद सीईओ आयुष अग्रवाल, प्रतिभा परते, बीईओ प्रताप नारायण, एएस मसराम,बीआरसी डी के पटैल, चंदन शर्मा ,बीएमओ अनिल पटेल , डॉक्टर मनीष महोबिया, उपेंद्र सिंघई ,विजय ठगेले, परियोजना अधिकारी शिवानी नामदेव सहित प्राचार्य उपस्थित रहे।
