कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज जिला मुख्यालय में बनाए जा रहे बाईपास रोड़ के पास ग्राम कोटमा में औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने हेतु खसरा नं. 242,243,244 की लगभग 8 एकड़ भूमि का अवलोकन किया। उन्होने कहा कि, औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु उक्त भूमि का विधिवत परीक्षण कराकर आगे की कार्ययोजना को मूर्त रूप देने की कार्यवाही उद्योग विभाग के अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार मिलकर करें। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।