कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार श्री उमा प्रताप नट उ.श्रे. शिक्षक माध्यमिक शाला चरकी डोल विकासखंड जयसिंहनगर जिला शहडोल की सेवा के दौरान 11 अक्टूबर 2018 को आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण उनके पुत्र श्री रवि शंकर नट निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट चितराव तहसील जयसिंहनगर जिला शहडोल को चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौपा तथा माध्यमिक शाला सीधी विकासखंड जयसिंह नगर में पदस्थ किया है।