28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

शातिर वाहन चोर इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर। शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया ने प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। इन निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) श्री राजेश रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री धैर्यशील येवले तथा थाना प्रभारी हीरानगर उप निरीक्षक स्वराज डाबी के नेतृत्व में हीरानगर पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोटर साईकिलें बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना हीरानगर की टीम ने क्षेत्र में वाहन चोरी के घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटैज को चैक किया एवं घटना स्थल पर आये सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बदमाशों का रुट ट्रेक किया। इन सीसीटीवी फुटैज व ट्रेक के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही कर दो बदमाश दीपेश उर्फ गोपाल पिता प्राणसिंह अहिरवार उम्र 19 साल निवासी 153 हीरानगर इन्दौर तथा दीपेश उर्फ राजा पिता विकास यादव उम्र 23 साल नासी 160, एनएक्स वीणानगर इन्दौर को पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनों बदमाशों ने मोटरसाईकिल चोरी करना स्‍वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई पांच मोटर साईकिलों को बरामद किया है।

 

 

Aditi News

Related posts