28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से 4 नायब तहसीलदारों को किया गया अन्यत्र पदस्थ

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा शासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से 4 नायब तहसीलदारों को आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से अन्यत्र पदस्थ किया गया है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।

कलेक्टर श्री सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार तामिया श्री संजय बरैया को नायब तहसीलदार तहसील छिंदवाड़ा ग्रामीण, नायब तहसीलदार परासिया श्री प्रजीत बंसोड़ को प्रभारी तहसीलदार तहसील तामिया, नायब तहसीलदार बटकाखापा तहसील हर्रई सुश्री दीक्षा पटेल को नायब तहसीलदार तहसील परासिया और नायब तहसीलदार तहसील छिंदवाड़ा ग्रामीण श्री विक्रम सिंह ठाकुर को नायब तहसीलदार बटकाखापा तहसील हर्रई में पदस्थ किया गया है ।

Aditi News

Related posts