23.5 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

शिक्षको का ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण गाडरवारा में संपन्न 

शिक्षको का ब्लॉक स्तरीय एफएलएन प्रशिक्षण गाडरवारा में संपन्न

गाडरवारा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए मिशन अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय विद्यालयों में कक्षा तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षको का ब्लॉक स्तर पर 5 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण स्थानीय शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीआरसी गिरीश पटैल के नेतृत्व में संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में भोपाल से प्रशिक्षित होकर आए हिंदी के मास्टर ट्रेनर दर्शन मेहरा ,महेंद्र कौरव , गणित विषय के मास्टर ट्रेनर संजय अवस्थी, राकेश मेहरा, अंग्रेजी के मास्टर ट्रेनर हल्केवीर पटैल, देवेंद्र कौरव एवं पर्यावरण के मास्टर ट्रेनर मुकेश नामदेव , नीतेश सोनी ने प्रशिक्षण के लिए प्रीटेस्ट एवं अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट कराकर प्रशिक्षण के उद्देश्यो पर प्रकाश डाला एवं विषयो की विभिन्न अवधारणाओं से अवगत कराया। उनके द्वारा प्रोजेक्ट का उपयोग कर बुनियादी साक्षरता,संख्या ज्ञान,मिशन अंकुर , शिक्षण अधिगम सामग्री , सीखने सिखाने के सिद्धांत के विषय के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के आयोजन में बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया , पवन राजौरिया सहित समस्त जनशिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts