गाडरवारा। जिले में अंकुर कार्यक्रम अंतर्गत जनसहभागिता द्वारा वृक्षारोपण अभियान के क्रियान्वयन में अब स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षको को भी जोड़ा गया है। अब शासकीय शालाओं में पदस्थ प्रत्येक शिक्षक को मोबाइल मे वायुदूत एप्प डाउनलोड करते हुए पंजीयन करके कम से कम एक पौधे का रोपण करते हुए फ़ोटो को वायुदूत एप्प पर अपलोड करना है। उक्ताशय के निर्दश जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले ने समस्त संकुल प्राचार्यो को जारी आदेश के माध्यम से दे दिए है। जारी आदेश में शिक्षको को विद्यार्थियो एवं अभिभावकों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है।समस्त संकुल प्राचार्यो से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को वायुदूत एप्प डाउनलोड एवं पौधारोपण करने वाले शिक्षको की संख्या जानकारी संकलित कर सबंधित बीईओ कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये है ।