22.1 C
Bhopal
July 8, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

शिक्षक संतोष यादव के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संतोष यादव के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रिछावर की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक संतोष यादव की निर्मम हत्या से क्षेत्रीय शिक्षको में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बीते मंगलवार को गाडरवारा तहसील के समस्त शिक्षक संगठनो के पदाधिकारियों ने स्थानीय तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर जिले के कलेक्टर के नाम तहसीलदार प्रियंका टेकाम को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी कर उन पर कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ,मलखान सिंह मेहरा ,महेश अधरुज, शिवकुमार गुप्ता,गुरुदयाल राय, योगेन्द्र झारिया,सिराज अहमद सिद्दिकी,सतीश शर्मा, के के दुबे, कैलाश वर्मा,सुरेंद्र पटेल ,दौलत सिंह पटेल ,सुमित यादव ,दीपक गुप्ता ,मुकेश पटेल, राजेंद्र गुप्ता ,नरेंद्र अवस्थी , बलराम ठाकुर एवं सभी संगठनों के सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts