शिवपुरी। बाल संरक्षण एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम हेतु अधिनियम, शासकीय योजनाएं विषयक कार्यशाला का आयोजन होटल टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में आज महिला एवं बाल विकास विभाग शिवपुरी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार सहित अपर जिला न्यायाधीश श्री शशि भूषण शर्मा, श्रीमती सिद्धि मिश्रा, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश श्री पवन कुमार संखवार, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार सुंद्रियाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में सभी थानों में पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा संबंधित विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।