सिवनी के धूमा में वृक्षगंगा अभियान के अमर शहीद स्मृति उपवन में 71 पौधों का रोपण किया
15 अगस्त 2023 को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज दोपहर 1 बजे शहीदों की याद में मुक्ति धाम धूमा में 71 पौधों का रोपण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधियों,श्री गोपाल सिंह एस.डी.ओ लखनादौन,धूमा डिपो रेंजर वन विभाग,प्राचार्य शिक्षा विभाग,पुलिस विभाग एवं गायत्री परिवार के परिजनों ने पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के अमर शहीदों को श्रधाञ्जलि अर्पित की l
