33.1 C
Bhopal
June 14, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

सतना ,स्मार्ट सिटी की योजनाओं को हर-हालत में समय-सीमा में पूर्ण करें : वन मंत्री डॉ. शाह

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि स्मार्ट सिटी की विकास योजनाओं और जन-सुविधाओं के कार्यों को पूरा करने के लिए गति लाने के साथ-साथ इसकी निगरानी की जाना सुनिश्चित होना चाहिए। वन मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शाह सतना में स्मार्ट सिटी, निर्माण कार्य एवं मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने नगर-निगम द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना एवं संबल योजना की भी समीक्षा की।

मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि वे स्वयं स्मार्ट सिटी और नगर निगम के कार्यों की प्रत्येक माह अलग-अलग कार्य स्थल के स्पॉट पर जाकर समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों में टेंडर और वर्क ऑडर जारी हो चुके हैं, उन एजेंसियों को ताकीद किया जाए कि हर हाल में नियत की गई समय-सीमा में कार्य पूर्ण करना होगा। इसके साथ ही निर्माण और विकास कार्यों के लिए स्मार्ट सिटी के प्रभारी अधिकारी को मौके पर जाकर हर सप्ताह की कार्य प्रगति का वीडियों क्लिप बनाकर प्रस्तुत करना होगा। बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी सतना परियोजना में अब-तक 127 करोड़ 98 लाख रूपये की लागत के विकास और सौंदर्यीकरण के प्रोजेक्ट वर्क कम्प्लीट किए जा चुके हैं।

इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री नागेन्द्र सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts