ADITI NEWS
सामाजिक

सतना 15 वाहनों पर कार्यवाही कर 1 लाख 56 हजार रूपये की वसूली
यात्री वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही लगातार जारी

सतना। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिले में अवैध यात्री वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है। सोमवार को पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में सतना-उचेहरा मार्ग एवं सतना-नागौद मार्ग पर अवैध यात्री वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 15 वाहनों में कार्यवाही करते हुये 1 लाख 37 हजार रूपये का टैक्स एवं 19 हजार रूपये का शमन शुल्क सहित कुल 1 लाख 56 हजार रूपये का राजस्व अर्जित किया गया एवं 1 ट्रक ओवरलाड पाये जाने पर ट्रक को उचेहरा थाने में जब्त किया गया है। ये सभी वाहन फिटनेस, परमिट, प्रदूषण एवं अन्य धाराओं के तहत जब्त किये गये है। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव सहित विभागीय अमला व पुलिस बल मौजूद रहा।

Aditi News

Related posts