विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व स्तर पर 2030 तक सर्वाईकल केंसर समाप्त करने 17 नवंबर 2022 को जिला चिकित्सालय सीहोर स्थित एनसीडी क्लिनिक एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य संस्था में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत सिविल सर्जन डॉ.प्रवीर गुप्ता तथा जिला नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम डॉ.पुष्पा चंदेल द्वारा की गई। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि भारत से सर्वाइकल केंसर को समाप्त करने की सभी संकल्प लेते है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 30 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं का उनके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वाइकल कैंसर की जांच कराने और उचित उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करने अभियान संचालित किया जा रहा है। सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। वैष्विक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर के कारण होती है। आयोजित हस्ताक्षर अभियान में डॉ. आरके वर्मा मेडिकल विशेषज्ञ सहित बड़ी संख्या में अस्पताल स्टॉफ एवं मरीज एवं उनके परिजन शामिल थे।