ADITI NEWS
सामाजिक

साँईंखेड़ा में दिव्यांग बच्चों की स्पर्धाएं हुई संपन्न


गाडरवारा साईंखेड़ा में आज मंगलवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केन्द्र प्रांगण में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों मे अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के निर्देशों के अनुरूप , राज्य व जिला शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार किया गया। प्रतियोगिताओ के प्रारंभ अवसर पर सभी लोगो का तापमान मापते हुए मास्क वितरण के साथ सभी के हाथों को सेनेटाइज किया गया।प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से 50 एवं 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, बाल्टी में गेंद , चित्रकला, रांगोली आदि का आयोजन किया गया जिनमे दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा किया । परप्रतियोगिताओं के अंत मे समापन कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी के चतुवेदी, पत्रकार कमलेश अवधिया, विनोद चौकसे, बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा , योगेंद्र झारिया सहित उपस्थित जनशिक्षकों , शिक्षको की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ डी के चतुवेदी ने कहा की दिव्यांग बच्चों ने स्पर्धाओं में शामिल होकर अच्छा कार्य किया है। हम सभी को उनके हौसले को बढ़ाने की जरूरत है। पत्रकार कमलेश अवधिया ने कहा की दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पत्रकार विनोद चौकसे ने कहा की कोरोना संक्रमण के काल मे स्कूल बंद है ऐसे में दिव्यांग प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में उत्साह का संचार हुआ है। बीएसी संदीप स्थापक ने अपने उदबोधन में कहा की प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा है।उन्होंने सफल दिव्यांग छात्र छात्राओं को शुभकामनाये दी। कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान तीरथ कहार, दूसरा स्थान प्रिंस केवट, तृतीय स्थान सुनीता , रंगोली में प्रथम स्थान गायत्री गोस्वामी, दूसरा स्थान अनुराधा गोस्वामी, चित्रकला में प्रथम स्थान तीरथ कहार, द्वित्तीय देवांश रजक, तीसरा स्थान पूनम कहार, बाल्टी में गेंद प्रतियोगिता में पहला स्थान सूरज श्रीवास, दूसरा स्थान पूनम, तीसरा स्थान गायत्री, दौड़ में प्रदीप कुशवाहा ने प्रथम, निकिता गुर्जर ने दूसरा, प्रिंस केवट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को भी सांत्वना पुरुस्कार दिए गए। समापन कार्यक्रम का संचालन बीएसी योगेंद्र झारिया एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी एमआरसी प्रभात रूसिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में जनशिक्षक प्रशान्त राय, देवी सिंह कीर, नेपाल झारिया, दीपक स्थापक, बनवारी लाल नागवंशी, मो अप्सार खान, प्रमोद पठारिया, प्रदीप मालवीय, रामकृष्ण अहिरवार, मधुसूदन पटैल, सुरेंद्र पटैल, श्रीमती हेमिना कोठारी, सुमन सोनी, ज्योति पाराशर, बसंत दुबे, भानु राजपूत, बेनी मेहरा, संतोष कौरव , वेदप्रकाश राजपूत, दीपक आरसे सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts