24.9 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

सांईखेड़ा, मतदाता जागरूकता मंच द्वारा रंगोली एवं मेहदी लगाकर दिया मतदान का संदेश

रिपोर्टर- सचिन जोशी , सांईखेड़ा

मतदाता जागरूकता मंच द्वारा रंगोली एवं मेहदी लगाकर दिया मतदान का संदेश

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा विद्यालय कैंपस में रंगोली बनाकर निष्पक्ष एवं पवित्र मतदान का संदेश दिया गया। रंगोली बनाने में विद्यालय की  छात्राओं ने भाग लिया जबकि हाथों में मेहदी के द्वारा मतदान के नारे लिखते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी मतदान का संदेश दिया।

विद्यालय के स्वीप गतिविधि प्रभारी भानुप्रताप राजपूत के मार्गदर्शन में उपरोक्त गतिविधियों का संचालन किया गया। गतिविधि के दौरान संस्था के प्राचार्य सी के विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर मोनिका राय, पूनम बसेडिया, पुष्पा सिलावट द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। कार्यक्रम में मनीष शंकर तिवारी, अखिलेश मेहरा, चंद्रशेखर बसेडिया, लाल सिंह लोधी, रूपसिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।

Related posts