नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशन में जिले में संयुक्त टीमों द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है। सांईखेड़ा में संयुक्त टीम ने पैदल भ्रमण कर लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम एवं लोगों को जागरूक किया। संयुक्त टीम ने लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, हाथों को बार- बार साबुन- पानी या सेनेटाइज करने की अपील की।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सांईखेड़ा श्री जयप्रकार रजक, पुलिस और अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।
previous post