पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर कार्यवाही थाना साईंखेड़ा के अंतर्गत जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से नगद ₹13820 एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए। थाना साईंखेड़ा के स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर एसडीओपी गाडरवारा महंती मरावी के निर्देशन में ग्राम मेहरागांव एवं मुआर खेत में रात्रि 2:00 बजे संचालित जुआ की सूचना पर रेड कर 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिसमें 52 ताश पत्ते एवं नकदी 13820 रू. जप्त किए गए जिसमें आरोपी 1. सोवरन किरार 2. विश्वनाथ किरार 3 राजेश किरार 4 अरविंद राजपूत 5 हीरालाल हरिजन 6 भैया लाल पाल 7 प्रताप कहार 8. सालक राम 9.हल्के वीर ठाकुर 10. छोटे वीर कहार 12.मनोज राजपूत 13. भरत विश्वकर्मा के विरुद्ध थाना साईं खेड़ा में अपराध क्रमांक क्रमशाह 348/20, 349/20, 350/20 धारा 13 जुआ एक्ट. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जुआ रेड कारवाही में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, एसआई कोमल सिंह युवने आरक्षक रामगोपाल राजपूत, ईशनलाल वाड़िवा, सुधीर यादव , महेंद्र ठाकुर , बसंत ठाकुर , हेमराज कुशवाहा , हल्कीवीर सिलावट ,दीपक ठाकुर, उमेश वर्मा कीश्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन पर कार्यवाही थाना साईंखेड़ा के अंतर्गत जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से नगद ₹13820 एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किए। थाना साईंखेड़ा के स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर एसडीओपी गाडरवारा महंती मरावी के निर्देशन में ग्राम मेहरागांव एवं मुआर खेत में रात्रि 2:00 बजे संचालित जुआ की सूचना पर रेड कर 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिसमें 52 ताश पत्ते एवं नकदी 13820 रू. जप्त किए गए जिसमें आरोपी 1. सोवरन किरार 2. विश्वनाथ किरार 3 राजेश किरार 4 अरविंद राजपूत 5 हीरालाल हरिजन 6 भैया लाल पाल 7 प्रताप कहार 8. सालक राम 9.हल्के वीर ठाकुर 10. छोटे वीर कहार 12.मनोज राजपूत 13. भरत विश्वकर्मा के विरुद्ध थाना साईं खेड़ा में अपराध क्रमांक क्रमशाह 348/20, 349/20, 350/20 धारा 13 जुआ एक्ट. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
जुआ रेड कारवाही में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, एसआई कोमल सिंह युवने आरक्षक रामगोपाल राजपूत, ईशनलाल वाड़िवा, सुधीर यादव , महेंद्र ठाकुर , बसंत ठाकुर , हेमराज कुशवाहा , हल्के वीर सिलावट ,दीपक ठाकुर, उमेश वर्मा की सराहनीय भूमिका रही । ब्यूरो रिपोर्ट सचिन जोशी