पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री अजय सिंह (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में SDOP मेहंती मरावी गाडरवारा द्वारा अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।
थाना साईखेडा मेे आज दिनांक 06/11/2020 को प्रातः 2 आदमी जो नीले रंग की प्लैटिना मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 49 एमपी 8697 के साथ कुईया तिराहा पर एक सफेद रंग की बोरी लिए मिले जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे संदेह होने पर उन दोनों को रोका गया मोटरसाइकिल के पीछे बैठा व्यक्ति अपने कब्जे में एक सफेद रंग की बोरी रखे था जिसके अंदर मादक पदार्थ गांजा जैसी गंध आ रही थी तभी दोनों व्यक्तियों पर शंका हुई की बोरी के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे हैं । रोक कर नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम बालकिशन पिता मुन्नालाल बंशकार उम्र 30 साल निवासी ग्राम रमपुरा एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पिता मूलचंद वंशकार उम्र 40 साल निवासी पिपरिया थाना करेली होना बताया तलाशी लेने पर सफेद रंग की बोरी जिसके अंदर 06 पारदर्शी पन्नी के अंदर सूखा दानेदार एवं हरे पतियों जैसा पदार्थ मिला जिसे थाना प्रभारी धुर्वे तथा हमराह स्टाफ व स्वतंत्र गवाहों ने सूघ कर देखा अनुभव के आधार पर गांजा मादक पदार्थ होना पाया गया एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर 3 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000 हजार रूपये /- , मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 49 एमपी 8697 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध क्रमांक 334/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
आरोपियों को रंगे हाथ मादक पदार्थ गांजा के साथ पकडने में थाना साईंखेड़ा के उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे , सउनी कोमल सिंह यूबने आरक्षक 87रामकुमार डेहरिया, आरक्षक 270 रामगोपाल राजपूत,649 राजेंद्र धाकड़ 399 दीपक ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
साईंखेड़ा -मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, 3 किलो ग्राम गांजा कीमती 30 हजार रुपए 1 प्लैटिना मोटर साइकिल जप्त
next post