हरियाली अमावस्या पर नगर साईं खेड़ा में हुआ वृहद वृक्षारोपण.
साईंखेड़ा।हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर अंकुर अभियान के तहत एसडीएम सृष्टि देशमुख एवं तहसीलदार आकाश डहारे की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण किया गया । एसडीएम सृष्टि देशमुख ने सभी कर्मचारियों से एक एक पौधा लगवाया । उन्होंने कार्यालय में जनपद के सभी कर्मचारियों से 6. पौधे लगवाये फिर नवीन तहसील कार्यालय जाकर तहसील के सभी कर्मचारियो, पटवारियो से 20 पौधे लगवाये और स्वयं ने भी एक अशोक का पौधा लगाया ,और शिक्षक सुरेन्द्र पटैल द्वारा लगाये गये पौधौ की फोटो को वायूदूत ऐप पर अपलोड की गई ।,इस मोके पर तहसील दार आाकाश डहारे, एस के मिश्रा प्राचार्य, वीएसी योगेन्द्र झारिया, प्रशांत राय, सुरेन्द्र पटैल,पवन राजोरिया कमलेश चोकसे भी उपस्थित रहे साथ ही सी एम राइज स्कूल मे शिक्षको और शिक्षिकाओ द्वारा पाॕच पौधे लगाये जिसमे धर्मदास वर्मा , वेणीशंकर पटैल जी एस मेहरा पूनम वसेडिया पुष्पा सिलावट एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे |