साईंखेड़ा में उपसरपंच निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण आयोजित
साईंखेड़ा। गत दिवस जनपद पंचायत साईंखेड़ा की ग्राम पंचायतों में आगामी 25 जुलाई को होने वाले उपसरपंच निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण साईंखेड़ा के जनपद सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जनपद साईंखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष अग्रवाल ने उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित बारीकियों एवं संपूर्ण प्रक्रिया से परिचित कराया। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर एस के मिश्रा एवम योगेंद्र झारिया द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन पीपीटी के माध्यम से उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने निर्वाचन की सूचना, नामनिर्देशन प्रारूप, मतपत्र, अंधे शिथिलांग निरक्षर साथी का घोषणा पत्र एवं उनसे सम्बंधित सूची, निर्वाचित होने की घोषणा, निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र एवं निर्वाचन का प्रकाशन संबंधित प्रारूप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित बारीकियों विधिमान्य, अविधिमान्य नामनिर्देशन एवम मतपत्रों, प्रतिक्षेपित मतपत्रों एवं निर्वाचन में प्राप्त होने वाली सामग्री के विषय में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया । अंत मे उपसरपंच निर्वाचन से संबंधित प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान किया गया। अंत में जनपद कार्यालय से कमलेश चौकसे एवं जनशिक्षक प्रशांत राय द्वारा उप सरपंच निर्वाचन से जुड़ी सामग्री पीठासीन अधिकारियों को वितरित की गई । उक्त प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा सृष्टि देशमुख गौड़ा के मार्गदर्शन एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत साईंखेड़ा आकाश दहाड़े के निर्देशन पर संपन्न हुआ।