27 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

साईखेड़ा कोविड केयर में दी उपयोगी सामग्री

साईखेड़ा कोविड केयर में दी उपयोगी सामग्री
साईखेड़ा। बीते गुरुवार को कोविड केयर सेंटर साईखेड़ा में अध्यापक संयुक्त मोर्चा के सदस्य प्राथमिक शिक्षक भानु राजपूत एवं सुनील श्रीवास ने बीएमओ डॉ जगदीश वर्मा, डॉ राजेश चौकसे एवं उनके स्टाफ़ को जिले के शिक्षको द्वारा एकत्रित राशि से गर्म ठंडे पानी की मशीन एवं पानी भरने के लिए दो बैरल सौंपे। इस अवसर पर भानु राजपूत ने बताया की कोरोना महामारी के चलते हम सभी जिले के शिक्षको ने अध्यापक संयुक्त मोर्चा के मनीष कटारे, राकेश दुबे एवं आशीष नामदेव के प्रयासो से सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर लगभग 1 लाख 80 हजार से अधिक राशि एकत्रित कर जिले के सभी कोविड केयर सेंटरों पर गर्म ठंडे पानी की मशीनें भेंट की है। सहयोग राशि के एकत्रीकरण में नगेन्द्र त्रिपाठी, मधुसूदन पटैल,सुरेन्द्र पटैल, मनीष शंकर तिवारी, प्रभात रूसिया, ब्रजेश चौकसे सहित अनेक साथियो का सहयोग मिला है।

Aditi News

Related posts