21.9 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

साईखेडा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन


साईखेडा। भारतीय किसान संघ तहसील साईखेडा जिला नरसिंहपुर ने बैठक कर रैली निकालकर थाना प्रभारी को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन। जिसमें दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया गया, एवं कृषि अध्यादेश में संशोधन किया जाय, समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल का विक्रय हो,समर्थन मूल्य से कम भाव में खरीदी करने वालो पर कार्रवाई हो, ऐसा कानून बनाने की मांग की गई। वंही साईंखेड़ा में विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर किसान पर झूठी f.i.r. की गई है उसकी विधिवत जांच की जाये एवं दोषियों पर कार्रवाई हो। बिना जांच करें किसानों पर एफ आई आर दर्ज की गई है इसका विरोध किया गया एवं जिस अधिकारी के साथ मारपीट हुई है उसकी भारतीय किसान संघ निन्दा करता है।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा जिला मंत्री का किसान खेल युवा वाहिनी जिला संयोजक नितिन तिवारी, तहसील उपाध्यक्ष भोपाल सिंह पटेल, जालम पटेल , हकीम पटेल,देतपोन संरपच राममूर्ति दीक्षित,सतन पटैल, मोहरकांत पटैल संजू बसेडिया,भगवत पटैल, मालक पटैल एवं विभिन्न ग्रामों से किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts